जुलूस 18 सफर, चेहलुम ए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम - मालवानी - 16th Sept 2022 दिनांक 16 सितंबर 2022 शुक्रवार, 18 सफर, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के चेहलुम की मजलिस मालवानी गेट नंबर 7 पर शिया जामा मस्जिद के इमामे जुमा मौलाना अशरफ इमाम साहब ने मजलिस को खिताब फरमाया मजलिस के बाद जुलूसए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम बरामद हुआ जुलूस में कदीमी इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की ज़री मुबारक, अलम मुबारक, ताबूत, ज़ुल्जना निकाला गया, जुलूस में तकरीबन 400 लोग मौजूद थे और यह जुलूस तीन नंबर कंपाउंड मे लगभग 11:00 बजे पहुंचा और खत्म हुआ। 18 सफर के जुलूस और चेहलुम कमेटी के संस्थापक मरहूम हाजी सैयद मुख्तार हुसैन साहब ने इस जुलूस की बुनियाद 1986 में की थी। जुलूस में बुज़ुर्ग, बच्चे, औरतें सभी शामिल थे। अंजुमन ने नोहा और मातम किया और जगह-जगह आज़ादारों के लिए ननियाज़ का इंतजाम था। बनिए जुलूस ने खबर फेस टू फेस से बात करते हुए कहां के प्रशासन का जुलूस में भरपूर सहयोग था। मज़लूम ए कर्बला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के 40 वें पर मरसिया सलाम और मजलिस पढ़ा गया जिसको किताब फरमाया मौलाना अशरफ इमाम सहाब ने बा...
MALWANI CHEHLUM JAMAT WELFARE SOCIETY is established in 1980. The purpose of committee is to oraganized Majis and procession in the remembrance of martyr Hazrat Imam Hussain (A.S).